https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, डायरेक्टर अनिल मिठास को किया गिरफ्तार

top-news
नोएडा में उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर पर ED का छापा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: चर्चित उन्नति ग्रुप रियल एस्टेट कंपनी के प्रमोटर अनिल मिठास को छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है.  ईडी ने गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, मेरठ में उन्नति ग्रुप रियल एस्टेट कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों के ठिकानों पर छापा मारा था। सर्च ऑपरेशन दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है. यह मामला करीब 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग जुड़ा हुआ है. ई़डी की टीम ने 119 स्थित नामी बिल्डर के ठिकाने पर  सुबह करीब 8 बजे पहुँची और तलाशी अभियान शुरू किया।  ईडी के अधिकारियों ने अपार्टमेंट परिसर को आंशिक रूप से सील कर दिया है और दस्तावेज़ों, डिजिटल डाटा और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।  

200 करोड़ रुपये की हेराफेरी का है मामला
बिल्डर अमित मिठास पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों और संदिग्ध निवेशकों के माध्यम से प्रोजेक्ट में अवैध रूप से फंड ट्रांसफर किया। जिसे बाद में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए सफेद धन में बदला गया। ईडी को शक है कि इस नेटवर्क के जरिए लगभग 200 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है।  ईडी की छापेमारी के चलते उन्नति फॉर्च्यून अपार्टमेंट के निवासियों में भी हड़कंप मच गया। कुछ निवासियों ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ पहले भी निर्माण में देरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं।  उन्नति ग्रुप के द्वारा नोएडा में करीब 2200 फ्लैट बनाने की योजना थी, लेकिन निवेशकों से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने के बाद उसमें से करीब 200 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. 

कौन है अनिल मिठास?
अनिल मिठास उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी है, जो नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक मल्टी-सेक्टोरल कंपनी है. यह समूह रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है. उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप ने नोएडा में कई प्रमुख हाउसिंग प्रोजेक्टस डेवलप किए हैं इनमें। इनमें द अरन्या सेक्टर 119 और और द इलाइट एड्रेश शामिल है। इससे पहले भी 2018 में उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ) के आदेशों का पालन नहीं करने पर अनिल मिठास को गिरफ्तार किया गया था. उन्नति फॉर्च्यून ग्रुप की IVR Prime IT SEZ भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *