मेरठ में एक और कातिल पत्नी ; प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की, फिर कोबरा सांप से 10 बार डंसवाया, ऐसे खुला राज
- Shiv Kumar
- 17 Apr, 2025
Meerut: मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले हत्या की और फिर जहरीले सांप से 10 बार डंसवाया। इतना ही नहीं घरवालों को भी यकीन दिला दिया कि पति की सांप काटने से मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारा खेल गड़बड़ कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस के सामने जो कहानी बताई है, वह काफी चौंकाने वाली है।
रविवार को अमित का शव बिस्तर पर मिला था
दरअसल,
8 साल पहले हुई थी शादी, 3 प्यारे बच्चे भी है
कत्ल से पहले अमितके साथ शाकंभरी देवी के दर्शन करने गई
बता दें कि कत्ल से एक दिन पहले अमित के साथ रविता शाकंभरी देवी के दर्शन करने भी गई थी. वहां से लौटते वक्त रविता ने अमरदीप को काल किया कि हत्या की साजिश को आज रात को ही अंजाम देना है . रात में जब सब खाना खाकर सो गए तो रविता ने अमरदीप को घर में बुला लिया. दोनों ने मिलकर सोते वक्त अमित की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वाइपर प्रजाति के सांप को लाश के पास दबाकर छोड़ दिया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







