https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

चुहड़पुर के पास अवैध खोखों पर प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 9 काउंटर किए जब्त

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को चुहड़पुर के पास अवैध खोखा लगाने वालों पर कार्रवाई की। प्राधिकरण के अर्बन सर्विस विभाग ने करीब 20 खोखे तोड़ दिए हैं और नौ काउंटर जब्त कर लिये हैं। अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान और मैनेजर शुभांगी तिवारी की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध खोखे हटाते हुए जब्त करने की कार्रवाई पूरी की है। गंदगी और यातायात बाधित होने की वजह से आसपास के लोग शिकायत कर रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी  जितेंद्र गौतम ने चेतावनी दी है कि अवैध खोखे लगाने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। खोखे जब्त करने के साथ ही पेनल्टी भी लगाई जाएगी।


लीजबैक के प्रकरणों पर 18 अप्रैल को प्रस्तावित सुनवाई टली

वहीं, किसानों के लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आगामी 18 अप्रैल को कासना गांव की प्रस्तावित सुनवाई स्थगित कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 18 अप्रैल को कासना की सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी है। इस गांव के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। किसानों की मांग पर लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने पुनः सुनवाई कर रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *