Noida: अब 500 एकड़ में MDP होगा विकसित, इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 में मिलेगी रफ्तार, पढ़ें

- Rishabh Chhabra
- 17 Apr, 2025
ग्रेटर नोएडा में अब मेडिकल डिवाइस पार्क को चिकित्सा उपकरणों का हब बनाने के लिए विस्तार होगा. इस हब को साढ़े तीन सौ एकड़ से बढ़ाकर 500 एकड़ में विकसित किया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक कंपनियों को इकाई लगाने के लिए मेडिकल पार्क में भूखंड आवंटन किया जाएगा.
इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 में होगा पार्क का प्रचार
दरअसल इंडिया एक्सपो मार्ट में जून में आयोजित होने वाले इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 में मेडिकल डिवाइस पार्क का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इसमें 200 कंपनियों के हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा देश में मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश को बढ़ाने के मकसद से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फाड मेडिकल डिवाइस का प्रतिनिधि मंडल जून में आबूधाबी, कतर और दुबई का दौरा करने वाला है.
मेडिकल डिवाइसेस को लेकर खत्म होगी विदेशों पर निर्भरता
मेडिकल डिवाइसेस को लेकर विदेश पर निर्भरता खत्म करने के लिए देश में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किए जा रहे हैं. वहीं भारत में बने इन चिकित्सा उपकरणों का विदेश में भी निर्यात किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहन देने के मकसद से केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फार मेडिकल डिवाइस का गठन कर दिया है.
जल्द ही प्रशासनिक भवन में शिफ्ट होगा मुख्यालय
इसका मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर में अस्थाई तौर पर यीडा कार्यालय में संचालित किया जा रहा है. जिसे जल्द ही सेक्टर 28 में बने प्रशासनिक भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आर्थिक रूप से प्रमोशन काउंसिल को मजबूत करने के लिए कंपनियों को सदस्यता दी जा रही है. अभी चार तक कंपनियों को आजीवन व 40 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं. इतना ही नहीं मेडिकल डिवाइस पार्क के विस्तार के लिए डेढ़ सौ एकड़ अतिरिक्त क्षेत्र शामिल किया गया है. यीडा द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क में अभी तक 90 कंपनियों को भूखंड आवंटन किया गया है. एक इकाई क्रियाशील होने को पूरी तरह से तैयार है, जबकि 11 इकाई निर्माणाधीन स्थिति में हैं.
"निवेश को देखते हुए अब 500 एकड़ में विकसित होगा पार्क"
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए कंपनियों का बढ़े रुझान को मद्देनजर रखते हुए अब इसे 350 एकड़ से बढ़ाकर 500 एकड़ में विकसित किया जाएगा. जून माह में ग्रेटर नोएडा में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 भारत हेल्थ का आयोजन होगा. जिसमें 200 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. जून में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल निवेश जुटाने के लिए तीन देशों का दौरा करेगा।
वहीं सितंबर में 4 से 6 तारीख तक दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मेडटेक का आयोजन होगा. इसमें 500 प्रदर्शन कंपनियां और खरीदार हिस्सा लेंगे. प्रदर्शनी में शामिल 45 कंपनियों के प्रतिनिधि यीडा में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण करेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *