अवैध शराब पर गरजा ‘पीला पंजा’, नोएडा पुलिस ने नष्ट की इतने लीटर शराब

नोएडा फेस टू थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान 971.5 लीटर अवैध शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया। आपको बता दें कि थाना में जब्त की गई 72 मामलों की अवैध शराब को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया नष्ट कर दिया है।
72 मुकदमों से जुड़ी 971.5 लीटर अवैध शराब नष्ट
दरअसल मंगलवार को पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा की मौजूदगी में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज 72 मुकदमों से जुड़ी हुई लगभग 971.5 लीटर अवैध शराब को जेसीबी से नष्ट कराया गया। वहीं नष्ट कराई गई शराब को गड्डे में मिट्टी से दबा दिया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *