पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, प्रभारी समेत पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर, जानिए क्या है मामला

- Nownoida editor2
- 18 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन हुआ है. पूरी
पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मिट्टी चोरी
करने के मामले में चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है.
प्राधिकरण के सिक्योरिटी और कर्मचारियों ने रोकने का किया प्रयास तो जेसीबी से
सरकारी गाड़ी में टक्कर मारकर माफिया फरार हो गए थे.
लापरवाही के आरोप में पुलिस कमिश्नर का एक्शन
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से रात में लाखों रुपए की मिट्टी चोरी की जा रही थी. जांच में जगनपुर पुलिस चौकी की लापरवाही पाई गई. चौकी प्रभारी सोनू शर्मा और अन्य तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है. दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन हुआ है. जगनपुर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
अवैध खनन रोकने पहुंची प्राधिकरण की टीम
बता दें कि पुलिस ने तीन दिन पहले यमुना प्राधिकरण की टीम सहायक प्रबंधक संजय कुमार
श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम दनकौर क्षेत्र में पहुंची थी. टीम में सुपरवाइजर
प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार भी टीम में शामिल थे. सेक्टर 17
में एक जेसीबी और चार डंपर से अवैध खनन चल रहा था. अधिकारियों ने जब खनन का विरोध
किया तो माफिया ने गोलीबारी शुरू कर दी. यमुना प्राधिकरण की टीम जमीन पर लेट गई,
जिससे उनकी जान बच गई. खनन माफिया के हमले से बचने के लिए टीम के
सभी लोग अपनी गाड़ी की ओर भागे. तभी माफिया के लोगों ने जेसीबी से सरकारी गाड़ी को
पलट दिया. इस घटना को लेकर प्राधिकरण की टीम की ओर से दनकौर कोतवाली में दस लोगों
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *