https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शराब दुकान खुलने से ला रेजिडेंशिया सोसायटी के लोग परेशान, डीएम से की शिकायत, कहा- महिलाओं और बच्चों को होती है परेशानी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजिडेंशिया सोसायटी के मार्केट में शराब दुकान खुलने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों से गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम इसकी शिकायत की है. लोगों ने शराब दुकान को तत्काल बंद करने या फिर दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की मांग की है.

सोसायटी के लोगों ने डीएम से की शिकायत

डीएम को दी गई शिकायत में लोगों ने लिखा है कि ला रेजिडेंशिया सोसायटी के मुख्य द्वार के सामने मार्केट में एक शराब की दुकान खोल दी गई है. इसके खुलने से सोसायटी वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में आपको अवगत कराना चाहते हैं यह दुकान सोसायटी के उस मार्केट में हैं, जहां पर निजी काम से या फिर घर के काम का सामान लेने महिलाएं और बच्चे दुकानों पर जाते हैं. उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विशेषकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे, जिन्हें अराजक तत्वों का सामना करना पड़ात है.

महिला-बुजुर्ग-बच्चों को हो रही परेशानी

बगल में ही थोड़ी दूर पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल, पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल है. इस शराब दुकान की मौजूदगी से स्कूली बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ला रेजिडेंशिया में ही 3200 परिवार और बगल में ही कई सोसाइटीज है, सभी लोग बहुत ही परेशान हैं. महिलाएं और बच्चे बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. डर का माहौल बना हुआ हैं. शराब पीने वालों द्वारा आए दिन झगड़े किया जाता है, जिससे माहौल अशांत हो गया है. वहीं, ये लोग गंदगी भी फैलाते हैं.

डीएम से की ये मांग

ला रेजीडेंशियल सोसायटी के लोगों ने डीएम को दी शिकायत में लिखा है कि हम सभी निवासियों की ओर से विनम्र निवेदन करते हैं कि शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराने या अन्यत्र स्थानांतरित कराने की कृपा करें. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *