ग्रेनो में क्रूरता की हदें पार, भौंकने पर पड़ोसी के पालतू डॉगी को पीटा, स्कॉर्पियो से बांधकर 3 किमी तक घसीटा

- Nownoida editor1
- 18 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में क्रूरता की हदें पार करने वाली घटना सामने आई है। दनकौर कस्बे में एक व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर लोग हैरान हो जा रहे हैं। यहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी को सिर्फ भौंकने की कीमत जानलेवा हमले के रूप में चुकानी पड़ी। बच्चे को देखकर भौंकने से खफा हुआ पड़ोसी डॉगी को गाड़ी के बांधकर 3 किलोमीटर तक घसीटा।
बच्चे को देखकर भौका तो पिता को आया गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, थाना दनकौर इलाके के कस्बा नई बस्ती मोहल्ले में एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी ने एक बच्चे को देखकर भौंक दिया। इससे घबराया बच्चा जमीन पर गिर गया और रोते हुए अपने पिता के पास पहुंचा। गुस्से से आगबबूला हुए पिता मौके पर पहुंचे और पालतू कुत्ते को डंडों से बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। यही नहीं, आरोप है कि डॉगी को स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे रस्सी से बांध दिया और उसे स्पोर्ट्स सिटी के पास तक करीब तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दर्दनाक घटना में डॉगी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं। बुधवार की रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा, जिससे बच्चा डरकर गिर गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घायल डॉगी को तत्काल स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ दनकौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *