https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CM Yogi का कानपुर दौरा कल, पीएम मोदी के तैयारियों का लेंगे जायजा, प्रशासन ने की ये तैयारियां

top-news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. मगर उससे पहले 20 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर पहुंच रहे हैं.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. मगर उससे पहले 20 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर पहुंच रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेगें. सीएम योगी जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारी का जायजा लेने भी आ रहे हैं.

घाटमपुर के यमुना तट पर स्थित नेयवली पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन होगा. यहां से 660-660 मेगावाट की तीन यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा. जिसकी पहली यूनिट 13 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर इसका विधिवत उद्घाटन होने की संभावना जताई जा रही है.

वहीं 20 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय है. जिलाधिकारी ने पीएम व सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनाएं. कोई भी अपने निर्धारित कार्य में लापरवाही ना करे, वर्ना कार्रवाई की जाएगी. 

20 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी के दौरे चलते सुरक्षा व्यवस्था, आगमन से प्रस्थान तक का खाका खींचा गया है. डीएम ने बताया कि जनता की सुरक्षा, सभा के समय वाहनों के दबाव, आने-जाने वाले लोगों के कारण आमजन को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.  समन्वय से बेहतरी लाकर बिना बाधा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए जीतोड़ मेहनत करनी होगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *