https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

किसान संघर्ष का मोर्चा ऐलान; कलक्ट्रेट पर 19 मई को करेंगे विशाल किसान महापंचायत, जानिए क्या है मांग?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: किसान संघर्ष मोर्चा से जुड़े तीन प्रमुख संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद और किसान एकता संघ की महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 106 नोएडा में किसान नेता कुंवर पाल प्रधान के आवास पर हुई। बैठक में 10% आबादी प्लॉट, नए भूमि कानून, तथा हाई पावर कमेटी की सिफारिशों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 मई 2025 को एक विशाल "किसान महापंचायत" कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें किसानों के हक के लिए निर्णायक रणनीति बनाई जाएगी। 

आंदोलन खत्म होते ही मुद्दे ठंडे बस्ते में डाल देता है प्रशासन
बैठक में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्रशासन और सरकार आंदोलन के समय गंभीरता दिखाते हैं। लेकिन जैसे ही आंदोलन थमता है, मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। किसान एकता संघ के अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे अब तक वापस नहीं लिए गए हैं, जो प्रशासन की वादाखिलाफी को दर्शाता है।

सरकार और प्राधिकरण ने फिर की वादाखिलाफी
अखिल भारतीय किसान सभा के ज़िला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण ने 3 महीने पूर्व ही ठोस कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन अब तक न तो शासनादेश आया है, न ही हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू की गईं। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान संघर्ष मोर्चा इन मुद्दों पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की निष्क्रियता ने किसानों का आक्रोश बढ़ा दिया है। भारतीय किसान परिषद के नेता उदल आर्य ने कहा कि एनटीपीसी से जुड़े किसानों की समस्याओं को बार-बार नज़रअंदाज़ किया गया है, जिससे भारी असंतोष है। किसान एकता संघ के नेता अरुण खटाना ने कहा कि पूर्व में भी तीनों संगठनों के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल में डाला गया, लेकिन किसान आंदोलन हर बार और मजबूत होकर उभरा है। 

किसान अब चुप बैठने वाले नहीं 
किसान संघर्ष मोर्चा सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि वह शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को दबाने का प्रयास न करें। सभी फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लें और किसानों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।  किसान अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। ढाई लाख से अधिक किसान 10% आबादी प्लॉट के हक से वंचित हैं। अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, किसान अपना हक लेकर रहेंगे। बैठक में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गबरी मुखिया, जिला सचिव सतीश यादव, सुशील सुनपुरा, निशांत रावल, शिशांत भाटी, मोनू मुखिया, मुकेश खेड़ी प्रवीण चौहान, प्रेमपाल चौहान, जयप्रकाश आर्य अशोक भाटी, कुंवरपाल प्रधान, आदि मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *