JDU सांसद दिवेश चंद ठाकुर बोले, तेजस्वी यादव खुद कभी पास नहीं हुए तो क्या NDA को फेल करेंगे?
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बोले मुस्लिमों का होगा फायदा विपक्ष केवल मुस्लिमों को कर रहा गुमराह
- Shiv Kumar
- 20 Apr, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 62 में दा राजभवन के ऑफिस का शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग तरक्की कर रहे हैं, हमें ज्यादा खुशी हो रही है।
पीएम मोदी ने गरीब मुसलमानों के लिए सोचा
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों को गुमराह करने में लगा हुआ है। पहले के लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है। आज तक गरीब मुसलमान को कॉलेज, हॉस्पिटल और न एकेडमी मिली है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और मजदूर मुसलमान को आगे बढ़ाने के लिए सोचा है, इसके लिए संशोधन किया गया है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वो खुद कभी पास नहीं हुए, NDA को क्या फेल करेंगे।
बिहार में फिर से जेडीयू की सरकार बनेगी
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एक बार सरकार बनेगी। हम इस चुनाव को अपने काम और विकास पर लड़ने जा रहे हैं। जब हम जनता के बीच जाएंगे, हम अपने काम के बदले वोट मांगेंगे। हमें उम्मीद है जनता हमें सपोर्ट और समर्थन करेगी। देवेश चंद्र ठाकुर से जब उनके पिछले बयान के बारे में पूछा गया कि अपने चुनाव जीतने के बाद यह कहा था कि मुसलमान और यादव मुझसे काम की उम्मीद ना करें तो इस पर सांसद कहा कि वह चुनाव के जीतने के बाद की बात थी। मेरे लिए सब बराबर है। मेरे घर आज भी 400 से 500 लोग रोजाना आते जाते हैं। हम किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते।
लालू के शासन को बिहार की जनता भूल नहीं सकती
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के 15 साल के शासन को बिहार की जनता भूल नहीं सकती। इसीलिए वह उन दिनों को याद करते हुए भाजपा और नीतीश कुमार को वोट कर रही है। हमारे साथ बिहार के सभी दल है, जिसमें जीतन राम मांझी और चिराग पासवान भी शामिल है। हम इस विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ जीत रहे हैं।
बता दे कि चलें नोएडा के सेक्टर 62 में दा राजभवन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने ऑफिस का उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से कराया है। दा राजभवन के डायरेक्टर रोहित राय ने बताया कि हमारी कंपनी पिछले 15 सालों से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में काम कर रही है। हमने हमेशा लोगों का विश्वास जीता है। हम भरोसे के चलते ही आगे बढ़ रहे हैं। अब नोएडा में ऑफिस की शुरुआत की गई है। लोग हमसे हमारी वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हमारी कंपनी को अच्छे घर और ऑफिस बनाने के लिए जाना जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







