https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सड़क हादसा के बाद NH-9 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम, ऑफिस जाने वाले घंटों फंसे रहे, जाम छुड़ाने में पुलिस के छूटे पसीने

top-news
सड़क हादसा के बाद NH-9 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम, ऑफिस जाने वाले घंटों फंसे रहे, जाम छुड़ाने में पुलिस के छूटे पसीने
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सोमवार की सुबह नोएडा गाजियाबाद NH 9 पर भीषण जाम लग गया. नोएडा छिजारसी हिंडन नदी के पास भी जाम लगा रहा. इस दौरान वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे. सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. सुबह NH 9 पर SJM हॉस्पिटल के सामने एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने जाम लगा दिया.

सड़क हादसा से गुस्साए लोगों ने किया जाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर बाइक सवार दो लगो कार की चपेट में आ गए गए. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि पुरुष घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के आक्रोशित पीड़ित के परिजन सड़क पर उतर आए. लोगों ने शव और कार को मौके से हटाने नहीं दिया, जिससे NH- 9 पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर हाईवे से हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाम हटाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ.

कार की चपेट में आए बाइक सवार

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 6 बजे छिजारसी कॉलोनी की मोनिका अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी. लाल कुआं की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही मोनिका की मौत हो गई, वहीं, उसके पति को भी काफी चोटें लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रैफिक हो गया सामान्य

ट्रैफिक एसीपी जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि छिजारसी कट के पास दोपहिया सवार महिला की सड़क हादसे में मौत से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था. इस वजह से लालकुआं से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम लगा था. अभी ट्रैफिक सामान्य हो गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *