पूर्व डीजीपी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी ने पहले मिर्च पाउडर डाला, फिर बांधकर कांच की बोतल से की हत्या, फोन पर कहा- पति को मार डाला

- Nownoida editor2
- 21 Apr, 2025
Noida: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है. उनके घर में खून से लथपथ शव मिला. वे बिहार के चंपारण के रहने वाले थे. पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ है.
बांधकर की हत्या
पूछताछ के बाद जो बातें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक रविवार को दोपहर में ओम प्रकाश की उनकी पत्नी के साथ किसी
बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी दौरान उनकी पत्नी ने उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, उन्हें बांधा और फिर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा
है कि उनकी पत्नी ने उन पर कांच की बोतल से हमला किया था.
पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक पूछताछ
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी ने किसी पुलिसकर्मी
की पत्नी को फोन करके बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है. घटना की सूचना मिलने
के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर
पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की
गई.
संपत्ति को लेकर था विवाद
इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. हत्या के मुख्य आरोपी उनकी पत्नी
हैं. उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद था. पूर्व डीजीपी ने अपनी कोई संपत्ति अपने
रिश्तेदार को दे दी थी, जिसे लेकर पति पत्नी के
बीच विवाद चल रहा था. इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. रविवार को भी इसी
बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और दोनों के बीच मारपीट हो गई.
बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पुलिस को शक है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया
है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. उस हत्याकांड में पूर्व डीजीपी की बेटी की
भी संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है. ओम प्रकाश के
पेट और सीने में गहरे जख्म पाए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने कहा
कि ओम प्रकाश के बेटे ने पुलिस को शिकायत की है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आगे की
प्रक्रिया की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *