Deoria: पासपोर्ट बना कत्ल की गुत्थी सुलझाने की कुंजी: ट्राली बैग से मिली लाश ने खोले राज़

- Rishabh Chhabra
- 21 Apr, 2025
देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में रविवार को एक गेहूं के खेत में पड़े ट्राली बैग से युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. खेत में पड़े बैग से उठ रही बदबू के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें युवक की लाश के साथ उसका पासपोर्ट भी मिला.
पासपोर्ट से हुई मृतक की पहचान
ट्राली बैग में मौजूद पासपोर्ट की जांच से युवक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद पुत्र अली अहमद के रूप में हुई. नौशाद पिछले कई वर्षों से सऊदी अरब में रहकर काम कर रहा था. वह लगभग दस दिन पहले ही दो ट्राली बैग लेकर अपने गांव लौटा था. पुलिस के मुताबिक, इसी ट्राली बैग में शव को भरकर हत्यारोपियों ने उसे गांव से करीब 60 किलोमीटर दूर फेंका था.
हत्या का कारण बना प्रेम प्रसंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौशाद की हत्या प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण की गई. इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या की साजिश गांव में ही रची गई थी. नौशाद की हत्या उसके ही घर में किए जाने की आशंका है, क्योंकि वहां से खून के निशान और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं.
पत्नी से पूछताछ के बाद रिश्तेदार के घर छापेमारी
नौशाद की पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. उसके बयान और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने गांव में ही उसके एक रिश्तेदार के घर छापेमारी की. जहां मुख्य आरोपी फरार मिला, लेकिन उसकी मां और बहनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि आरोपी महिला की भूमिका इस हत्या में महत्वपूर्ण रही है.
सीसीटीवी से सुराग पाने की कोशिश नाकाम
तरकुलवा पुलिस ने पकड़ी पटखौली गांव से गुजरने वाली सड़क और मईल से वहां तक पहुंचने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. हालांकि अब तक पुलिस को इससे कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अब अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर केस को आगे बढ़ा रही है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गांव में फैली दहशत और सन्नाटा
नौशाद की हत्या और शव को इतनी दूर ले जाकर फेंकने की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. लोग दबी जुबान में इस वारदात की चर्चा कर रहे हैं, जबकि पुलिस चौकसी बढ़ाते हुए हर एंगल से जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *