तरुण मित्र परिषद स्वर्ण जयंती, 500 जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें, ड्रेस और स्टेशनरी की वितरित

- Nownoida editor1
- 22 Apr, 2025
New Delhi: नई दिल्ली के प्यारेलाल भवन में तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित स्वर्ण जयन्ती वर्ष के अंतर्गत 50वें वार्षिक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरण कार्यक्रम में साधनहीन विद्यार्थियों की मदद की गई। समारोह का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पार्षद अल्का राघव ने तरुण मित्र परिषद द्वारा गत 50 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि परिषद देश के अनेकों राज्यों मे दिव्यांग कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ व पैर आदि उपलब्ध कराकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
बच्चे कल का भविष्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन ( मनोनीत निगम पार्षद ) ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं तथा राष्ट्र के उत्थान मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं अत: तरुण मित्र परिषद ने इन बच्चों को सम्मानित कर उनका हौंसला बुलंद किया है । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक साधनहीन छात्र-छात्राओं को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जे.पी.एच. की सहायक पाठ्य पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रजिस्टर व कापियां, पूजा-प्रियंका व सुधा गुप्ता परिवार की ओर से स्कूल बैग व स्टेशनरी व नवीन आनन्द प्रकाश जैन द्वारा मिठाइयां वितरित की गईं ।
जादूगर राज कुमार ने दिखाया जादू
वहीं, कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध जादूगर राज कुमार द्वारा मैजिक शो प्रदर्शित किया गया। स्वर्ण जयन्ती वर्ष के अवसर पर परिषद के संस्थापक अशोक जैन का समाज के उत्थान मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित मोती मेहता, पूर्व न्यायाधीश सुभाष चंद्र जैन, धानुका एग्रीटेक के चेयरमैन महेन्द्र कुमार धानुका, राजेन्द्र भारद्वाज, उद्योपति अजीत प्रसादजैन, सतीश जैन माटा, बीकानो से किशन अग्रवाल, प्रमोद जैन कागजी, संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, राम किशोर शर्मा, रविन्द्र कुमार जैन, अनिल जैन, राम औतार शर्मा आदि का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *