https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में अब से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना हुआ और महंगा, नई दरों में आने वाली योजनाओं के आवंटन की हो रही तैयारी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में आज से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना और अधिक महंगा हो गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटन दरें बढ़ाने का निर्णय 28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक के बाद लिया गया था. इस बैठक में व्यावसायिक संपत्ति की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी.  नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले एक-डेढ़ महीने में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की संपत्ति से जुड़ी कुछ योजनाएं लाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में आने वाली योजनाओं का नई दरों से आवंटन किया जाएगा.

यूनिफाइड पॉलिसी के कारण हस्तांतरण शुल्क बढ़ा 

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक आवासीय भूखंड की श्रेणी ए प्लस की आवंटन दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. हालांकि श्रेणी ए से ई के सेक्टरों की आवंटन दरों में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. आवंटन दरों में इस इजाफे का प्रभाव नोएडा विकास प्राधिकरण में संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क पर भी पड़ने वाला है. खास बात तो ये है कि लगभग दो महीने पहले, जिले के तीनों विकास प्राधिकरण द्वारा यूनिफाइड पॉलिसी लागू कर दी गई थी. जिसके कारण संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी. औद्योगिक और संस्थागत संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क को 4 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया था।


ग्रुप हाउसिंग के दरों में हुआ ये इजाफा 

ग्रुप हाउसिंग की दरों में इजाफा कर दिया गया है. जिसके बाद अब श्रेणी ए की आवंटन दर 183040 रुपए प्रति वर्गमीटर से बढ़कर 194030 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गई है. इस प्रकार से ही  श्रेणी बी की दर 122040 रुपए से बढ़कर 129370 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गई है. वहीं श्रेणी सी में 109840 रुपए प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 116430 रुपए प्रति वर्गमीटर, श्रेणी डी की दर 97650 रुपए से बढ़ाकर 103510 रुपए प्रति वर्गमीटर, और श्रेणी ई की दर 69170 रुपए से बढ़ाकर 73320 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी गई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *