परिवार के साथ जेडी वेंस पहुंचे आगरा, ताजमहल का करेंगे दीदार, सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

- Nownoida editor2
- 23 Apr, 2025
Agra: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस आज परिवार संग ताज का
दीदार करेंगे. वह आगरा पहुंच चुके हैं. आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर CM योगी ने अगवानी की. आगरा में धारा 163
लागू किया गया है साथ ही हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है. 12 किमी में चप्पे-चप्पे
पर फोर्स की तैनाती की गई है.
हर मूवमेंट पर सुरक्षा एजेंसी की नजर
सुबह 7 बजे से एक बजे तक ताजमहल की तरफ जाने वाली रूट को डायवर्ट किया गया है.
आज खिड़की से भी झांक नहीं सकेंगे. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां की भी आगरा के हर
मूवमेंट पर नजर है. आगरा पुलिस प्रशासन सख्ती से सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है.
विदेशी मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है.
जमीन से लेकर आसमान तक सिक्योरिटी टाइट
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के ताजमहल दौरे को लेकर
आगरा अलर्ट मोड में है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसमें आसमान
से लेकर जमीन तक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एंटी मिसाइल सिस्टम समेत
मैरीन हेलीकॉप्टर भी सुरक्षा में तैनात रहेगी. वहीं, पूरे जिले में धारा 163 लागू किया गया है. जिसमें पांच या
उससे अधिक लोग सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. बिना अनुमति के रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकेगा.
ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.
आगरा से जाएंगे जयपुर
अमेरिका के उपराष्ट्रपति के दौरा के देखते हुए आगरा के डीएम ने आगरा शहर के
सभी स्कूलों में पढ़ाई बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, निर्धारित रूट पर यातायात भी बंद रहेगा.
ताजमहल का दीदार करने के बाद वहां से जेडी वेंस सीधे जयपुर जाएंगे. दोपहर दो बजे
सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां पर दोपहर के भोज का कार्यक्रम है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *