पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में उबाल; नोएडा में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका, सरकार से मुहंतोड़ जवाब देने की मांग
पूरे देश में पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ लोगों का क्रोध
- Shiv Kumar
- 23 Apr, 2025
Noida:जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसारन में मंगलवार को आतंकियों ने 28 लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। इस आतंकी से हमले से पूरे देश में उबाल है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार देश भर में गुस्से का माहौल है। जिसको लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन लोग कर पाकिस्तान और आतंकियों पर रसख्त कारर्वाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
नोएडा के सेक्टर 51 में भारतीय किसान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध जताया। किसान नेता राजेंद्र यादव के साथ किसानों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी। इस दौरान सुरक्षा में मौके पर पुलिस रही मौजूद। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि भारत मुहतोड़ जवाब देगा। वहीं, किसान नेता राजेंद्र यादव ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की।
पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका
वहीं, ग्रेटर नोएडा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कासना बस स्टैंड पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना की हम पुरजोर निंदा करते हैं। आतंकी घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ लोगों का क्रोध उबाल पर है। चौधरी प्रवीण ने कहा कि भारत की सरकार तत्काल इस आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटना करने से पाकिस्तान और आतंकवादी रूह कांपे। इस दौरान करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। इस दौरान- मास्टर दिनेश नागर, शिवकुमार कसाना, दुलीचंद नागर , गौरव भाटी, पवन यादव, आकाश नागर, मोहित, हंस नागर, जितेंद्र भाटी, तेजवीर चौहान, हनी, अमन नागर, हर्ष नागर, रणधीर सिंह, कुलबीर भाटी, ललित भाटी, प्रवीण भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







