https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Pakistan की कायराना हरकत के बाद भारत ने अपनाया कड़ा रुख, सिंधु जल संधि से लेकर इन मुद्दों पर लिए अहम निर्णय

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अब भारत ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान के प्रति सख़्त रुख़ अपनाते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. 

इन फैसलों में सबसे अहम सिंधु जल समझौते को रद्द करने की घोषणा विदेश मंत्रालय ने कर दी है. इस घोषणा के साथ ही इस समझौते को समाप्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा भी रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास को बंद करने का भी निर्णय लिया गया है

सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों को एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके बाद अब सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को शीघ्र ही वापस भेजा जाएगा. इन फैसलों को क्षेत्रीय स्थिरता और भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 

ये लिए गए फैसले

1- 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा. जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता.


2- एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा, जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं.


3- पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


4- पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SVES वीजा को रद्द माना जाएगा. SVES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं.


5- नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.


6- भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *