https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Amroha: सास-दामाद के बाद अब मामा-भांजी ने किया बड़ा 'कांड', शादी के 23 दिन पूरे होते ही किया दूल्हन ने किया ये काम

top-news
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 23 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने ही रिश्ते के मामा के साथ फरार हो गई।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 23 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने ही रिश्ते के मामा के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, महिला ने अपने पति को मेरठ के चर्चित "ड्रम कांड" की याद दिलाते हुए जान से मारने और शव के टुकड़े करके अटैची में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी भी दी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

मंदिर मेले से हुई फरार

घटना ज्योतिबा फुले नगर के एक मोहल्ले की है, जहां की रहने वाली युवती की शादी 17 मार्च को बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ हफ्तों बाद, 8 अप्रैल को नवविवाहित जोड़ा अपने परिजनों के साथ गजरौला में मां ललिता देवी मंदिर के मेले में गया था। इसी दौरान विवाहिता अचानक गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जब उसके मायके संपर्क किया गया, तो पता चला कि वहीं रहने वाला उसका रिश्ते का मामा भी लापता है। दोनों के मोबाइल फोन भी तब से बंद हैं।

दूल्हे को दी गई जानलेवा धमकी

दूल्हे ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी न सिर्फ 25 हजार रुपये की नकदी और डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हुई, बल्कि उसने उसे एक मैसेज भी भेजा जिसमें लिखा था:
“मेरठ का ड्रम कांड याद है ना? अगर मेरा पीछा किया या किसी से शिकायत की तो तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर अटैची में भर दूंगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा।”
यह धमकी सुनकर पति और उसका परिवार सदमे में हैं।

पुलिस का रवैया

पीड़ित युवक ने जब इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की, तो शुरुआत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को युवक ने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां किया और मामले को गंभीरता से लेने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों व्यक्ति बालिग हैं, इसलिए कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।

अलीगढ़ का चर्चित सास-दामाद मामला भी आया याद

अमरोहा की इस घटना ने कुछ समय पहले अलीगढ़ में हुए एक और विवादित मामले की याद दिला दी, जहां एक युवक अपनी ही होने वाली सास के साथ भाग गया था। दोनों करीब 10 दिन तक फरार रहे और फिर खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।

सामाजिक तानेबाने पर सवाल

अमरोहा की घटना ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की परिभाषा और पारिवारिक संरचना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ यह मामला आपसी विश्वास और मान्यताओं को तोड़ता है, वहीं दूसरी ओर कानूनी और सामाजिक पहलुओं की जटिलता को भी उजागर करता है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पीड़ित परिवार को अब भी इंसाफ की उम्मीद है। मामले में आगे क्या मोड़ आता है, यह देखने वाली बात होगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *