पहलगाम हमले को लेकर ला रेजिडेंशिया और जेएम फ़्लोरेंस के लोगों में आक्रोश, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

- Nownoida editor2
- 24 Apr, 2025
Greater Noida: पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य कृत्य के विरोध में और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
आक्रोश और शोक की भावना से भरे ला रेजिडेंशिया निवासियों ने मोमबत्तियां जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई.
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के निर्दोष नागरिकों पर ऐसे कायरतापूर्ण हमले किसी भी सभ्य समाज के लिए असहनीय है और आतंक के विरुद्ध सशक्त एवं निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है. ला रेजिडेंशिया परिवार की ओर से हम शहीदों के परिवारों के साथ अपनी पूरी एकजुटता और संवेदना प्रकट करते हैं. सरकार से यह मांग करते हैं कि इस आतंकी घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
जेएम फ़्लोरेंस सोसायटी में भी विरोध प्रदर्शन
इधर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जेएम फ़्लोरेंस सोसायटी के मेन गेट से होते हुए सभी सोसाइटी वासी ने मिलकर सामूहिक कैंडल मार्च करते हुए सोसायटी का एक पूरा चक्कर लगाया एवं शोक सभा का आयोजन किया. सभी परिवार इस शोक सभा में सम्मिलित हुए.
आतंकी हमले में 26 की मौत
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26
लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए.
यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ, जिसमें चुन-चुनकर
लोगों को निशाना बनाया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *