आतंकवादियों को सीएम योगी की चेतावनी, कहा- पत्नियों के सामने कोई उनका सुहाग उजाड़े यह नहीं करेंगे बर्दाश्त, ताबूत में ठोकेंगे आखिरी कील

- Nownoida editor2
- 24 Apr, 2025
Kanpur: सीएम योगी आदित्यनाथ पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए
शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले, उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद सीएम ने कहा कि
पत्नियों के सामने उनका सिंदूर कोई उजाड़े यहा हम स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी
सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता है, खासकर भारत में तो यह कतई
स्वीकार नहीं है.
अंतिम सांसे गिन रहा आतंकवाद
शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पहलगाम में जो
हुआ वह क्रूर, वीभत्स, कायराना कृत्य है. न केवल देश बल्कि दुनिया के हर समाज ने इसकी निंदा की
है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अपनी
अंतिम सांसे गिन रहा है. धर्म पूछकर मारा गया, ये देश
बर्दाश्त नहीं करेगा.
कोई नहीं बचेगा
सीएम योगी ने कहा कि हम इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. आतंकियों को कठोर
सजा देंगे. सीएम योगी ने कहा कि हम आतंकियों में वोट बैंक नहीं देखते. हम इनके
विषैले फन को कुचल डालेंगे. आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. योगी ने
कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है. यहां कोई भी इस तरह की हरकत करके बच नहीं सकता.
रूह कांपने वाली सजा
उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शुभम के शव को
खुद कांधा देकर एंबुलेंस से घर तक पहुंचाया. लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश
पाठक शुभम के पिता से मिले. बृजेश पाठक ने कहा कि शुभम की मृत्यु का बदला भारत
जरूर लेगा. उन्होंने कहा कि आपकी वेदना हम सभी की वेदना है, शुभम आपका पुत्र नहीं बल्कि भारत का बेटा
है, प्रदेश का बेटा है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी
मौत मिलेगी कि उनकी रूह कांप जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *