https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में यूपी के पहले बीएमटी वार्ड की शुरुआत, अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर 30 के पीजीआई हॉस्पिटल में राज्य का पहला बीएमटी वार्ड की की शुरुआत हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर सांसद महेश शर्मा और कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सुबह नोएडा के पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उनका स्वागत हुआ और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डिप्टी सीएम ने राज्य के पहले बीएमटी वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य का यह पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट वार्ड है, जो सरकारी  है. उन्होंने कहा कि अब बच्चों को इसके लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. 

उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 25 करोड़ राज्यवासियों की सेवा के लिए हमेशा मार्गदर्शन देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था बहुत तेजी बेहतर हो रही है.

मिल्कीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. यहां पर बीजेपी की प्रचंड जीत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग उनके झूठ को समझ गए हैं. फटा-फट खटा-खट की पोल खुल चुकी है. माननीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में जनता का भरोसा जीता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *