पहलगाम में हमले से पहले आतंकियों ने प्लान A और B की बात थी, जूतों में मोबाइल तो झाड़ियों में बंदूकें छिपा रखी थीं

- Nownoida editor1
- 24 Apr, 2025
Jaunpur: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक बड़ा खुलासा खुलासा हुआ है। जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने इस हमले को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है, जिससे जांच एजेंसियों की सक्रियता और अधिक बढ़ गई है।
एकता का दावा, दो आतंकियों की पहचान जत्थे ने की
एकता तिवारी ने बताया कि
वह एक जत्थे के साथ पहलगाम में मौजूद थीं, जहां उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों को नजदीक से देखा। जांच एजेंसियों द्वारा
जारी किए गए तीन संदिग्धों के स्केच में से दो आतंकियों की पहचान जत्थे के सदस्यों
ने की है। एकता का दावा है कि उन्होंने इस संबंध में यूपी सरकार की 1076 हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, लेकिन अभी तक उनकी बात का संज्ञान नहीं लिया
गया।
35 बंदूकें झाड़ियों में रखी है
एकता ने कहा कि एक 20-22 वर्षीय आतंकी के पास जूते में छुपा हुआ एक
मोबाइल फोन था, जिससे वह लगातार
किसी से संपर्क में था। बातचीत में वह कह रहा था कि “प्लान A फेल हो गया है, अब प्लान B पर काम करना
है... ब्रेक फेल हो गया है।” इसके अलावा, उन्होंने एक और आतंकी को यह कहते हुए सुना कि “35 बंदूकें झाड़ियों में रखी गई हैं, एक लड़का ऊपर मिलेगा जो बंदूकें देगा।”
मोबाइल नंबर नहीं दिया था
एकता ने यह भी बताया कि
आतंकियों ने उनसे अमरनाथ यात्रा को लेकर सवाल किया था। जब उन्होंने नहीं कहा तो आतंकी ने कहा हमसे
संपर्क करें, हम बिना पास के दर्शन करा
देंगे। लेकिन मोबाइल नंबर मांगने पर आतंकी ने इनकार कर
दिया। सभी से आतंकियों द्वारा पहले उनकी जाति पूछी जा रही थी। एकता ने संदेह जताया
कि यह सुनियोजित हमले की पूर्व योजना हो सकती है।
जांच एजेंसियां सतर्क
फिलहाल एकता तिवारी के
बयान के आधार पर जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश
की जा रही है। अगर ये दावे सच साबित होते हैं, तो यह हमला महज एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *