पहलगाम हमले के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आतंकी के घर को बम से उड़ाया, एलओसी पर फायरिंग
- Sajid Ali
- 25 Apr, 2025
Noida: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसी लगातार एक्शन
मोड में है. शुक्रवार को पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकी शेख और आदिल गुरी
के घर को ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया है. पुलिस का मानना है कि उसके घर
में कुछ संदिग्ध सामान भी था. इन दोनों के नाम पहलगाम आतंकी हमले में सामने आया
है.
पाकिस्तानी आतंकी को स्थानीय आतंकी ने की थी मदद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल छह आतंकवादियों ने मिलकर पहलगाम हमले
को अंजाम दिया था. इनमें से चार आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी और दो स्थानीय
आतंकी शामिल थे. आतंकी शेख और आदिल गुरी दोनों स्थानीय आतंकी है, जिस पर आरोप है कि उन्होंने आतंकी हमले की
योजना और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की है.
आतंकी के घर था विस्फोटकों का जखीरा
आतंकी हमले के बाद से सेना के जवान एक्शन मोड में हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी उन्हें सहयोग कर रही
है. शुक्रवार को संयुक्त सुरक्षा बल के जवान आदिल और आसिफ शेख के घर सर्च ऑपरेशन
के लिए गए थे. इस दौरान संदिग्ध सामान देख खतरे का एहसास हुआ. सुरक्षा बल तुरंत
वहां से पीछे हट गए. तभी बड़ा धमाका हो गाय. जिसमें घर बुरी तरह टूट गया. पुलिस के
मुताबिक घर में विस्फोटक सामग्री थी, जिस वजह से ब्लास्ट
हुआ.
एलओसी पर दोनों ओर से फायरिंग
इधर, एलओसी के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबर है. भारतीय सेना ने उस पर करारा जवाब दिया है. इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का हालात का जायजा लेने श्रीनगर और उधमपुर जाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







