नोएडा के स्कूलों में दो दिन और छुट्टी, नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं की टाइमिंग में बदलाव
- Shiv Kumar
- 16 Jan, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस ठंड में सबसे अधिक दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नोएडा समेत यूपी के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। अब एक बार फिर स्कूलों में अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। 16 और 17 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम और ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल 16 जनवरी और 17 जनवरी को बंद रहेंगे।
10
बजे से चलेंगी आठवीं तक की कक्षाएं
वहीं, जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी नर्सरी से 8वीं तक के कक्षाओं के टाइमिंग
में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 10
बजे संचालित करने के निर्देश सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। आदेश को कड़ाई
से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।
वहीं, 15 जनवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग छुट्टियों का आदेश
जारी हुआ था। लेकिन शाम को साशन ने पूरे प्रदेश में कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की
छुट्टी दो दिन बढ़ा दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







