https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Bulandshahr में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम युवाओं ने फूंका पुतला, सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. हर कोई पाक और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सरकार से अपील कर रहा है. इस मुहिम में पूरा देश एकजुट है. वहीं बुलंदशहर के क़स्बा बुगरासी में मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ-साथ पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका.  



इस मौके पर मुस्लिम युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी हिंदुस्तान का सगा नहीं हो सकता और आतंकवाद को कभी भी हम बर्दाश्त नहीं कर सकते, जिन लोगों को बेरहमी के साथ मारा गया है वैसे ही आतंकवादियों का अंत भी होना चाहिए। भारत को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि इस तरह के आतंकवादी हमले रुक सके, आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है जगह-जगह पर पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं। 


इसी कड़ी में बुगरासी में भी पुतला फूंका गया,जहां पर युवाओं ने साफ तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए यह कहा कि अगर उसने भारत के किसी भी मामले में टांग अड़ाने की कोशिश की तो पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। युवाओं ने  देश के प्रधानमंत्री से भी अपील की कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए और आतंकवादियों को ढूंढ कर उनके अंजाम तक पहुंचाए

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *