https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहलगाम अटैक के बाद से जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन, अब तक 6 आतंकियों के घर को किया ध्वस्त, लिस्ट में हैं कई और नाम

top-news
पहलगाम अटैक के बाद से जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन, अब तक 6 आतंकियों के घर को किया ध्वस्त, लिस्ट में हैं कई और नाम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. 6 आतंकियों के घर को ध्वस्त कर दिया गया है. इस एक्शन को टेररिज्म पर जीरो टॉलरेंस की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

टेररिज्म पर जीरो टॉलरेंस

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. चून-चून कर उनके घरों को ध्वस्त किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनके घर को आतंकी ठिकानों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. सुरक्षाबलों की ओर से यह कदम आतंकवादियों को संदेश देने के लिए उठाया जा रहा. सुरक्षाबलों का मैसेज क्लियर है, अब राज्य में आतंक के लिए कोई जगह नहीं बची है.

इनके खिलाफ कार्रवाई

जिन छह आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है, उनमें लश्कर आसिफ शेख, आदिल ठोकरे, हारिस अहमद, जैश का एहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है. 2018 में जैश-ए-मोहम्मद का अहसान पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था. वहीं, आदिल और आसिफ के नाम पहलगाम हमले में सामने आए थे. सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई की है.

एलओसी पर फायरिंग

उधर, पाकिस्तान की सेना की ओर से शनिवार को भी सुबह एलओसी पर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की. भारतीय सेना की ओर से भी इसका जवाब दिया गया. इस फायरिंग में किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं आई  है. वहीं, शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फायरिंग की थी, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना की ओर से भी मिला.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *