नोएडा में गारमेंट्स फैक्ट्री के दो बॉयलर फटे, 20 कर्मचारी घायल, अस्पताल में भर्ती

- Nownoida editor2
- 26 Apr, 2025
Noida: नोएडा में गारमेंट्स फैक्ट्री में आग लग गई. कपड़ों पर
प्रेस करने वाली फैक्ट्री के दो स्टीमर फट गए, जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले 20 घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
कराया गया है. स्टीमर फटने से फैक्ट्री के शीशे टूटे और आग लग गई. नोएडा सेक्टर 63 के C ब्लॉक में फैक्ट्री में आग लगी. थाना सेक्टर 63 पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर
राहत और बचाव कार्य में जुट गई.
शीशे टूटने से घायल हुए कर्मचारी
शनिवार सुबह को थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत सी-122, सेक्टर-63 नोएडा में विंडसर कंपनी में कपड़े प्रेस करने वाले 02 स्टीम बॉयलर के फटने से कंपनी की
बिल्डिंग में लगे शीशे टूटने से कंपनी के कुछ कर्मचारियों को हल्की फुल्की चोट आई
हैं. इस घटना में 7 पुरुष और 1 महिला कर्मचारी घायल हो गई है. 18 वर्षीय सचिन, 21
वर्षीय कुलदीप, 25 वर्षीय रविकांत, 20 वर्षीय आकाश, 19 वर्षीय मोहित, 29 वर्षीय आलम, 52
वर्षीय प्रकाश, 42 वर्षीय सीमा को सेक्टर 71 के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया
गया है.
कैसे फटे बॉयलर, हो रही जांच
बाकी 12 कर्मचारी पंकज
उम्र 26 वर्ष, मनोज पासवान उम्र 35 वर्ष, सुनीता उम्र 40 वर्ष, आशा रानी उम्र 27 वर्ष, भूमि उम्र 19 वर्ष, कल्प सिंह उम्र 19 वर्ष, प्रमोद उम्र 38 वर्ष, रजनीश उम्र 18 वर्ष, लोकेश उम्र 19 वर्ष, सतेंद्र उम्र 35 वर्ष, पुष्पेंद्र उम्र 27 वर्ष, अतुल उम्र 30 वर्ष सेक्टर 63 के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
है. सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है. मौके पर
पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. इस
घटना में कोई भी व्यक्ति जला/झुलसा नहीं है, न ही आगजनी हुई है. बॉयलर फटने के कारणों का पता किया जा
रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *