https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कार से जाते थे चोरी करने, पुलिस ने उतार दी सारी हेकड़ी, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

top-news
कार से जाते थे चोरी करने, पुलिस ने उतार दी सारी हेकड़ी, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह से फेस वन थाना पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हुए हैं, जबकि तीन को मौके से कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. राहुल शर्मा और नीरज नाम के दो घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.  

एडिशनल डीसीपी ने मुठभेड़ की दी जानकारी

पकड़े गए चोरों के कब्जे से 2 RRU और मोबाइल टावरों से चोरी करने में प्रयुक्त औजार, अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किए गए हैं. शातिर चोर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करते है. नोएडा के फेस टू थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वालों के साथ मुठभेड़ हुई है. सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने इस मुठभेड़ की जानकारी.

संदिग्ध कार को पुलिस ने रोका तो हुआ एनकाउंटर

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा ब्लॉक ए, सेक्टर 88 मंडी सर्विस रोड के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक वैगनआर गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुकी और गाड़ी में सवार अभियुक्तों द्वारा कार को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया गया.

दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

अपने आप को घिरता देख कार में सवार लोगों द्वारा गाड़ी से उतरते हुए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया. पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षा कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनकी पहचान राहुल शर्मा और नीरज कुमार के रूप में की गई है. इनके अन्य साथियों लविश कुमार, विक्रांत चौहान और पवन सिंह को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *