मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं, मुझे देश से न निकाला जाए...सीमा हैदर ने PM मोदी-CM योगी से की अपील
सीमा हैदर की मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं, मैं हिंदू बन गई हूं... मुझे भारत में रहने दिया जाए. ..' सीमा हैदर की सरकार से भावुक अपील
- Shiv Kumar
- 26 Apr, 2025
Greater Noia: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तनियों को भारत तत्काल छोड़ने के लिए आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद जो भी पाकिस्तानी भारत आए थे लौटने लगे हैं। ऐसे में बहुचर्चित पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को वापस जाने की चर्चाएं तेजी से हो रही हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी सीमा हैदर को वापस जाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर सीमा के पाकिस्तान जाने और भारत में रहने की चर्चा तेजी से हो रही है। इसी बीच सीमा हैदर ने पाकिस्तान ने भेजने की भावुक अपील की है।
मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती
ग्रेटर नोएडा में पांच बच्चों के साथ प्रेमी से पति बने सचिन मीणा के साथ रह रहीं सीमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए.वीडियो में सीमा कहती हैं कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मोदी जी और योगी जी से निवेदन करती हूं कि मुझे भारत में रहने दें. सीमा ने कहा कि उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है।
2023 में चार बच्चों के साथ आई थी भारत
बता दें कि सीमा हैदर 2023 में पाकिस्तान के कराची स्थित अपने घर को छोड़कर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में एंट्री की थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रहे सचिन मीणा के साथ रहने लगी थीं. दोनों की मुलाकात साल 2019 में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया था।
हाल ही में बेटी को दिया जन्म
जब सीमा की भारत में मौजूदगी की सूचना मिली तो जुलाई 2023 में एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया था. बाद में सीमा और सचिन ने शादी कर ली। सीमा के हिंदू धर्म अपनाने के दावे के बाद मामला कुछ शांत हुआ। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं. सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में उनकी एक बेटी का जन्म भी हुआ है, जिसका नाम भारती मीणा रखा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







