https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में काबू में नहीं आ रहे रफ्तार के नुमाइंदे, 3 महीने में ट्रैफिक पुलिस ने काटे इतने चालान, पढ़ें

top-news
नोएडा में बेहतर होती सड़कों के साथ ही वाहनों की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग केवल अपनी खुशी और सुख के लिए स्पीड बढ़ाकर दूसरों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में बेहतर होती सड़कों के साथ ही वाहनों की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग केवल अपनी खुशी और सुख के लिए स्पीड बढ़ाकर दूसरों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. शहर के प्रमुख रास्तों पर कैमरों की पैनी नजर होने के बाद भी ये रफ्तार के नुमाइंदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार ओवर स्पीड को रोकने के लिए टीम कंट्रोल रूम से चालान करती रहती है.


देखा जाए तो सबसे ज्यादा ओवर स्पीडिंग के मामले यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर सामने आते हैं. तीनों ही स्थानों पर कैमरों की मदद से पैनी नजर रखी जाती है और स्पीड लिमिट को क्रॉस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

ओवरस्पीडिंग के मामले में हर दिव 185 चालान

ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां पर हर रोज औसतन 185 वाहनों पर ओवर स्पीडिंग के मामले में कार्रवाई की जाती है. 2025 में जनवरी से मार्च महीने के बीच पुलिस ने 16 हजार 278 चालान किए हैं. डीसीपी का कहना है कि इस साल अभी तक बीते साल की तुलना में लोगों की स्पीड को कंट्रोल हुआ है.

साल 2024 की बात करें तो तब हर दिन 238 चालान हुए और पूरे साल में 86 हजार 890 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों के लिए ओवर स्पीडिंग को लेकर वीडियो भी कई पॉइंट पर चलाई जा रही हैं. इन वीडियो में लोगों को हादसों के फुटेज तक दिखाए जाते हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर की ओर से लोगों को लगातार वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

रैश ड्राइविंग करने वालों पर चालान के साथ FIR भी

स्पीड लिमिट से ऊपर जाने पर 2 हजार रुपये का चालान होता है. ओवर स्पीड के साथ रैश ड्राइविंग को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस रैश ड्राइविंग करने वालों पर सिर्फ चालान नहीं कर रही है बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर तक की जा रही है. नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ऐसा करने के केस में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है. इसके अलावा नियमों को कई बार तोड़ने वालों के लाइसेंस को सस्पेंड किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि हमारा प्रयास सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों में होने वाली मौत को कम करना है. जिसके चलते कई सख्त फैसले भी लिए गए हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *