ग्रेटर नोएडा में कॉकरोच वाले समोसा की बिक्री, खाते समय ग्राहक मिला तो रह गया दंग
Cockroach found in samosa in Greater Noida,
- Shiv Kumar
- 27 Apr, 2025
Greater Noida: आजकल खाद्य पदार्थ में मिलावट के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। कभी तंदूर में थूक जाता है तो कभी जूस में यूरिन मिलाया जाता है। वहीं, ऑनलाइन मंगाए गए खाद्य पदार्थों में कीड़े मकौड़े में मिलने के भी सामने आते रहते हैं। अब नोएडा में ऑनलाइन मंगाए गए समोसे में कॉकरोच निकला है।
नामी फूड चेन के रेस्टोरेंट का था समोसा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी निवासी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 स्थित नामी फूड चेन रेस्टोरेंट ऑनलाइन ऑर्डर से समोसे मंगवाए थे। खाने के दौरान एक समासे में आलू के कॉकरोच मिला। जिसकी शिकायत फूड चेन और खाद्य विभाग से की है। खाद्य विभाग का कहना है कि शिकायतकर्ता से संपर्क कर जांच की जाएगी
।
वीडियो-फोटो वायरल
गौरतलब है कि सेक्टर-10 की एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी की मार्केट में फूड चेन कंपनी का रेस्टोरेंट है। सोसाइटी के एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट से ऑनलाइन फास्ट फूड मंगवाए थे। इनमें समोसे भी शामिल थे। आरोप है कि एक समोसे के अंदर कॉकरोच मिला है। पीड़ित ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट में की, जिस पर रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी पीड़ित के घर पहुंचा।
शिकायत के बाद भी नहीं होती रेस्टोरेंट पर कार्रवाई
पीड़ित ने समोसे के अंदर कॉकरोच दिखाया। इसका फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि नामी रेस्टोरेंट के खाने से कई बार शिकायत आ चुकी है। इसके बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रेस्टोरेंट पर साफ सफाई नहीं है। इसके बाद भी लाइसेंस देने पर सवाल उठाए है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा का कहना है कि ऑनलाइन शिकायत की जानकारी मिली है। उस पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







