https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहलगाम अटैक के बाद जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, बंद किए गए 48 पर्यटक स्थल, सुरक्षा एजेंसी के इनपुट पर लिया गया फैसला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं, दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में 48 पर्यटक स्थलों को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया गया है. सुरक्षा एजेंसी की सलाह पर जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार ने यह फैसला लिया है.

87 में से 48 पर्यटन स्थल बंद

सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक इलाकों सहित कई संवेदनशील पर्यटक स्थलों पर पुलिस के विशेष ऑप्स समूह ने एंटी फिदायीन दस्तों को तैनात किया है. खुफिया चेतावनी को देखते हुए कश्मीर में 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है. पहलगाम हमले के बाद घाटी में कुछ स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं, उन्हें गतिविधि शुरू करने के निर्देश उनके आकाओं से मिले हैं.

बदला लेने की फिराक में आतंकी

पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबलों की कार्रवाई का बदला लेने के लिए उन्हें आतंकवादी हमले का निर्देश दिया गया है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठनों ने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर दिया है. पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों के घर को बम से उड़ा दिया था. इसी का बदला लेने के लिए स्लीपर सेल को निर्देश दिया गया है. इसके तहत कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े आतंकी हमले की योजना आतंकी संगठन बना रहा है.

खुफिया एजेंसी के इनपुट पर फैसला

खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटक स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते को तैनात कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर में 48 पर्यटक स्थलों को बंद करने के फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई से पहले इलाके को खाली कराने की यह पहल है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *