https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में कई घरों में पड़ गई हैं दरारें, लोगों का जीना हुआ दुश्वार, ये है वजह

top-news
नोएडा के सेक्टर-51 के लोगों में एक नई दहशत नजर आ रही है. दरअसल सेक्टर-51 में आइकिया कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण के लिए हैमर पाइलिंग के कारण कई मकानों में दरार बढ़ चुकी है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के सेक्टर-51 के लोगों में एक नई दहशत नजर आ रही है. दरअसल सेक्टर-51 में आइकिया कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण के लिए हैमर पाइलिंग के कारण कई मकानों में दरार बढ़ चुकी है. वहीं भारी कंपन और शोर के कारण सेक्टर के बुजुर्ग, बीमार व बच्चे भी बहुत ज्यादा परेशान हैं. 

हैमर पाइलिंग की वजह से घरों में पड़ रहीं दरारें 

इस समस्या को लेकर 25 अप्रैल को सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण में लिखित शिकायत की है लेकिन अब तक प्राधिकरण ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है. संजीव कुमार का कहना है कि  हैमर पाइलिंग से इतनी तेज आवाज और कंपन हो रहा है कि मानो लगता है कि भूकंप आ गया हो, जिसके कारण मकान में दरारें पड़ती जा रही हैं. 

नोएडा प्राधिकरण शिकायत के बाद भी नहीं ले रहा सुध 

सेक्टर के कई सीनियर सिटीजन की मानें तो यदि भयंकर कंपन हुआ और इसी तरह शोर जारी रहा तो कई लोगों को हार्ट अटैक होने की भी संभावना है. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल प्रकाश रनोत्रा, महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर इसकी शिकायत 25 अप्रैल को कर दी थी. जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि  हैमर पाइलिंग से सेक्टर-51 के ई ब्लॉक में मकान नंबर-1 से लेकर 45 तक के कुछ मकानों में दरार आ गई है. इन मकानों के मालिक आरडब्ल्यूए से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं लेकिन अभी तक नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिसकी वजह से सेक्टर में दहशत का माहौल व्याप्त है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *