https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Ballia में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्टर विवाद पर दी सफाई, पहलगाम हमले को लेकर सरकार को दे दी ये नसीहत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

बलिया में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने सपा कार्यालय के सामने लगे विवादित पोस्टर पर अपना बयान दिया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा है कि पोस्टर लगाने वाला लोहिया वाहिनी का एक सामान्य कार्यकर्ता है। उस कार्यकर्ता की वैसी भावना नही है जैसी भावना को लेकर बीजेपी के लोग देख रहे हैं। राजनीति करने आये है, हम जोखिम उठाने आये है।लालचंद गौतम लोहिया वाहिनी के  जिला अध्यक्ष हैं। जो गलती उनसे हुई है हम उन्हें समझाएंगे भविष्य में किसी नेता या महापुरुष के साथ ऐसी तस्वीर नही लगाएंगे वह मान भी जाएंगे । 

अखिलेश यादव ने पहलगाम में हुए घटना पर सरकार को दी नसीहत कहा अग्निवीर योजना तुरंत खत्म करनी चाहिए । फौज की भर्ती बड़े पैमाने पर करना चाहिए। रशिया यूक्रेन का वॉर हम देख रहे है 1 लाख लोग अपनी जान गांव बैठे है । अगर भारत पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहता है ठोस कदम उठाना चाहते है तो याद रखियेगा इसे आप जैसे  इकनोमिक कॉरिडोर बन रहा है तो क्या चीन पाकिस्तान के साथ नही खड़ा होगा ।कॉरिडोर जो बन रहा है पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो चीन  के साथ पाकिस्तान नही खड़ा हो जाएगा । वॉर अलग अलग चीजें पैदा करता है इसलिए पूरी तैयारी के साथ कोई काम करना चाहिए।


बलिया लोकसभा सीट से सपा सांसद  सनातन पांडेय के भतीजी की शादी में आये अखिलेश यादव ने 2027 में BSP का कांग्रेस से अलायन्स के सवाल पर दिया बड़ा बयान देते हुए कहा सपना मत दिखाइए कांग्रेस और BSP का अलायन्स सपना तमाम है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *