Noida में Owaisi की अपील का दिखा असर, वक़्फ़ पर ऐसे जताया मुस्लिम समाज ने विरोध!

- Rishabh Chhabra
- 30 Apr, 2025
नोएडा में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अपील का साफ तौर पर असर देखने को मिला है. इसके तहत सेक्टर 44 मुस्लिम मोहल्लों में घरों की लाइटों को बंद किया गया. वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिमों ने 15 मिनट के लिए लाइट बंद की.
ओवैसी की अपील पर लोगों ने किया अमल
दरअसल AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में 15 मिनट लाइट बंद कर अपना विरोध जताने की अपील की थी. वहीं नोएडा में ओवैसी की बात पर मुस्लिमों ने अमल किया. इस दौरान नोएडा के कई मुस्लिम मोहल्लों में मुस्लिमों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में घरों की लाइटों को बंद किया.
ओवैसी ने की थी ये अपील
बता दें कि हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने एक दिन पहले लोगों से अपील करते हुए कहा था यह अधिनियम भारत के संविधान, विशेषकर मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और वक्फ बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप करता है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि 30 अप्रैल की रात नौ बजे से सवा नौ बजे तक अपने घरों की लाइटें बंद कर दें, ताकि केंद्र सरकार को यह संदेश जाए कि वक्फ संशोधन कानून भारत के संविधान, विशेषकर मौलिक अधिकारों के खिलाफ है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *