पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार का एक और बड़ा कदम, फाइटर जेट और विमानों के सिग्नल करेगा जाम

- Nownoida editor2
- 01 May, 2025
Noida: मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.
पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस 23 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. पड़ोसी
मुल्क सैन्य कार्रवाई को लेकर अलर्ट पर है, ऐसे में भारत की और से पाकिस्तानी नेविगेशन सिस्टम पर बड़ी चोट की गई है.
सैटेलाइट सिग्नल को बाधित करने की तैयारी
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पाक आर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे
ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिग्नल को बाधित करने के लिए एडवांस जैमिंग
सिस्टम की तैनाती की है. इन्हें पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है. इंडिया के
जैमिंग सिस्टम से जीपीएस और बैदू सहित सैटेलाइट बेस्ड नेविगेशन प्लेटफॉर्म बाधित
होंगे. इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा किए जा रहे हैं.
डिजाइन किए गए स्पेशल सिस्टम
जैमिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर का हिस्सा है, जिसे रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नलों को बाधित
करने के लिए डिजाइन किया जाता है. दुश्मनों के उपकरणों को भ्रमित करने के लिए कई
बार इससे गलत सिग्नल भी भेजा जाता है. भारत ने विशेष रूप से आर्मी ऑपरेशन में
इस्तेमाल होने वाले जीएनएसएस सिग्नलों को लक्षित करने के लिए डिजाइन किए हैं. वहीं,
इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत का एयरस्पेस बंद
करने का फैसला लिया है. यह फैसला 30 से लागू है. 23 मई तक यह बंदिश जारी रहेगी.
एलओसी पर बढ़ रहा तनाव
इधर, एलओसी पर तनाव बढ़ता जा
रहा है, पाकिस्तान की ओर से हर दिन फायरिंग की जा रही है.
वहीं, भारत की ओर से भी इसका जवाब दिया जा रहा है. अब जम्मू
के परागवाल सेक्टर में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की
गई है. पाकिस्तान पिछले सात दिनों से लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *