डिजिटल अरेस्ट मामले में बैंक कर्मी गिरफ्तार, महिला से ठगे थे 84 लाख रुपए, फर्जी तरीके से खोलता था अकाउंट
- Sajid Ali
- 01 May, 2025
Noida: डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के एक मामले में साइबर क्राइम
पुलिस ने प्राइवेट बैंक के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन लोग
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार बैंक कर्मी के पास से मोबाइल और कई कागजात
बरामद किए गए हैं. एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख से अधिक रुपए की ठगी हुई
थी.
तीन दिनों तक कर के रखा डिजिटल अरेस्ट
साइबर डीसीपी प्रीति यादव ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि
पिछले साल एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि ठगों ने पार्सल में
ड्रग्स होने का डर दिखाया और डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ 84 लाख 16 हजार 989 रुपए
की ठगी कर ली. ठगों ने महिला को 23 जून से 25 जून तक डिजिटल अरेस्ट रखा, इस दौरान कई खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए.
जांच में सामने आई बैंक कर्मी की संलिप्तता
प्रीति यादव ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के लिए टीम गठित की गई.
जांच के दौरान प्राइवेट बैंक के कर्मी सोनू पाल की भी संलिप्तता सामने आई. सोनू की
गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस की टीम संभावित जगहों पर छापेमारी कर
रही थी, पर वह पुलिस को चकमा
देकर फरार हो जाता था. बुधवार को पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोनू एक
प्राइवेट बैंक में करंट अकाउंट खोलने का काम करता है.
साइबर ठगों का खोलता है बैंक खाता
बता दें कि सोनू पाल ने साइबर ठग राम सिंह का खाता खुलवाया था और किट अपने पास
रख ली थी. सोनू द्वारा खुलवाए गए खाते में ठगी के 69 लाख रुपए कई बार में ट्रांसफर
हुए थे. कमीशन के तौर पर सोनू ने कई लाख रुपए अपने पास रख लिए थे. सोनू ठगों को
बैंक खाता मुहैया कराने का काम करता है. पहले भी इस तरह का काम कर चुका है. उसके
द्वारा खुलवाए गए खातों में अब तक करोड़ों रुपए आ चुके हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







