https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी के खिलाफ फिर से होगी जांच, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर से मांगे गए साक्ष्य

top-news
बिना अधिकार के बयानबाजी, पुलिस कार्यों को सांप्रदायिक रंग देने और माहौल को तनावपूर्ण बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Sambhal: उत्तर प्रदेश सरकार ने आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं। पहले दी गई क्लीन चिट को निरस्त कर दिया गया है। अब इस मामले में दोबारा जांच कर साक्ष्य मांगे गए हैं। अमिताभ ठाकुर को 5 मई तक सबूत पेश करने का मौका दिया गया है।

ईद में बयान देकर चर्चा में आए थे अनुज चौधरी
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर सेवा और वर्दी नियमों के उल्लंघन, बिना अधिकार के बयानबाजी, पुलिस कार्यों को सांप्रदायिक रंग देने और माहौल को तनावपूर्ण बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि इन कृत्यों से एक वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना पैदा हुई।इस मामले में पूर्व में एएसपी संभल की जांच में कहा गया था कि होली, जुमा अलविदा और ईद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और आरोपों को लेकर कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। इसी आधार पर शिकायत बंद कर दी गई थी। लेकिन अमिताभ ठाकुर ने आपत्ति जताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें अपना पक्ष और साक्ष्य रखने का अवसर नहीं मिला, जो शासनादेशों के खिलाफ है।

अब शिकायतकर्ता से मांगे गए साक्ष्य
शासन की ओर से नए आदेश के बाद एएसपी श्रीश चंद्र ने अमिताभ ठाकुर को तीन दिन का समय देते हुए साक्ष्य और बयान प्रस्तुत करने को कहा है। हालांकि ठाकुर ने 5 मई तक साक्ष्य सौंपने की बात कही है। जांच में उनके द्वारा दिए गए सभी तथ्यों को शामिल किया जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *