https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Home Minister अमित शाह से मंत्री राजभर ने की मुलाकात, रखी ये मांग, अब यूपी में बदलेगा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का नियम !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यूपी में साल 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. वहीं इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए राजभर ने बताया कि तीन मुद्दों पर चर्चा की गई है.  राजभर ने ये भी कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर भी गृहमंत्री से बात हुई है. यूपी प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष ये दोनों चुनाव जनता से कराने के लिए हमने मांग रखी है.

जाति जनगणना पर लगी कैबिनेट की मुहर 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक पर यूपी सरकार मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि 'हम उन्हें बधाई देने के लिए गए हुए थे. हमारा पहला काम था कि जो लंबे समय से हम चाहते थे कि देश में जाति जनगणना हो और सबको बराबर न्याय मिले. तो इस पर कल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने मुहर लगा दी. इसके साथ ही राजभर ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में भी गृह मंत्री से बात की. सुभासपा चीफ ने कहा कि हमने बिहार के चुनाव को लेकर चर्चा की है. गृह मंत्री ने कहा है कि वो बिहार के लोगों से वार्ताकर हमें 20-25 दिन बाद बुलाएंगे फिर चर्चा की जाएगी.'


आखिर ये मांग क्यों अहम है?

आपको बता दें कि राज्य में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं. इस बीच राजभर की यह मांग राज्य में पंचायत चुनाव में बड़ा परिवर्तन कर सकती है.

बहरहाल जिला पंचायत अध्यक्षों और प्रमुखों का निर्वाचन क्रमशः पंचायत सदस्य और बीडीसी द्वारा ही किया जाता है. वहीं कई बार ऐसे वाकये भी सामने आए हैं कि कार्यकाल पूरा होने से पहले वह सत्ता बदलने पर या तो हट जाते हैं या फिर अध्यक्षों और प्रमुखों के अविश्वास प्रस्ताव आ जाता है. ऐसे में राजभर द्वारा की गई मांग काफी अहम हो जाती है.


अब तो ये देखना होगा कि क्या आगामी चुनाव में इसमें कोई बदलाव होता है या फिर नहीं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *