Greater Noida में खाद्य विभाग की फिर छापामार कार्रवाई शुरू, इतने नमूने विभाग की टीम ने भेजे लैब
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही जारी रखी गई।
- Rishabh Chhabra
- 02 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही जारी रखी गई। ये कार्रवाई जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं महोत्सव प्रशासन विभाग गौतम बुद्धनगर द्वारा की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विशाल गुप्ता द्वारा ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 स्थित जी एल बजाज में स्टार कैटरिंग द्वारा संचालित किचेन से बेसन का 01 नमूना संग्रहीत किया गया। अमर बहादुर सरोज द्वारा सेक्टर 41 नोएडा मकान नंबर ए 83 में संचालित पी जी से दूध एवं राजमा का 01-01 नमूना तथा सेक्टर 77 नोएडा में अंतरिक्ष फॉरेस्ट में संचालित यदुकुल डेयरी से दूध का 01 नमूना जांच हेतु लिया गया।
सैयद इबादुल्लाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत जहांगीरपुर में आम जनमानस को सचल प्रयोगशाला फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के बारे में जागरूक किया गया और इसके अतिरिक्त जहांगीरपुर में ही स्थित बालाजी डेयरी से पनीर का 01 नमूना की जांच प्रयोगशाला से कराए जाने हेतु लिया गया।
इस प्रकार कुल 05 नमूनें संग्रहित कर वास्ते जांच के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







