Shahid Afridi को भारत से आखिर इतनी नफरत क्यों, सामने आई ये बड़ी वजह

- Rishabh Chhabra
- 02 May, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. वहीं इस क्रूरता पूर्ण हत्याकांड के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. जिसकी वजह से पाकिस्तान पूरी तरह से घबराया हुआ है. इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी पिछले कुछ दिनों से भारत के खिलाफ विवादित बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो इंडियन आर्मी पर भी निशाना साधा था. भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी की नफरत ऐसे ही नहीं एक रात में जागी है बल्कि इसके पीछे 22 साल पहले घटी एक घटना है. जिसके बाद से ही अफरीदी भारत से नफरत करने लगे थे.
BSF ने अफरीदी के आतंकी भाई को मारी थी गोली
ये बात साल 2003 की है. जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के आतंकी चचेरे भाई शाकिब को भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी थी. 7 सितंबर 2023 को शाकिब को अनंतनाग में एक मुठभेड़ के दौरान BSF ने मार गिराया था. तब से ही शाहिद अफरीदी भारत से नफरत करते हैं. शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब को BSF ने हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था. आतंकवादी हाफिज सईद से शाकिब के तार जुड़े थे. उस समय BSF ने ये भी कहा था कि शाकिब के पास से बरामद डाक्यूमेंट्स उसके भाई शाहिद अफरीदी से संबंध साबित करते हैं. लेकिन उस समय शाहिद अफरीदी ने इस बात को सिरे से नकार दिया था.
शाकिब के बारे में जानकारी होने से अफरीदी ने किया था इंका
शाकिब पेशावर का रहने वाला था और मारे जाने से पहले तकरीबन डेढ़ साल तक अनंतनाग इलाके में एक्टिव था. साल 2003 में शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित क्रिकेटर थे. तब शाहिद अफरीदी ने अपने आतंकी चचेरे भाई के बारे में कोई जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया था. शाहिद अफरीदी के हवाले से अखबारों में ये कहा गया था कि पठान परिवार बहुत बड़े हैं, और मैं अपने कई चचेरे भाइयों को भूल गया हूं. शाहिद अफरीदी का कहना था कि उनका परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है. इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है.
पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने भारत पर लगाए ये गंभीर आरोप
हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक वहां पर नहीं आया, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया. भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगा देता है. कोई भी देश हो या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है. हम हमेशा से ही शांति का समर्थन करते रहे हैं. इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं कर सकता है. भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की हमने हमेशा कोशिश की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *