मुजफ्फरनगर में किसानों की आपात महापंचायत, नरेश टिकैत की भावुक अपील, राकेश टिकैत पर हमले से हैं आक्रोशित
- Sajid Ali
- 03 May, 2025
Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत
ने मुजफ्फरनगर में शनिवार को महापंचायत बुलाई है. उन्होंने किसान समाज के सम्मान
की रक्षा का विषय बताया. नरेश टिकैत ने अपने समर्थकों और किसानों से भावुक अपील की
है. वहां, मौजूद
लोगों ने उनके सम्मान की रक्षा की बात कही.
राकेश टिकैत की पगड़ी गिराई
दरअसल,
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति
के बीच पाकिस्तान के किसानों की बात करने पर राकेश टिकैत के खिलाफ कुछ लोगों को
गुस्सा फूट पड़ा था. मुजफ्फरनगर आयोजित आक्रोश रैली के दौरान लोगों ने राकेश टिकैत
का विरोध किया. लोगों ने वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाए.
नारेबाजी के बीच धक्का मुक्की भी होने लगी, जिससे राकेश
टिकैत की पगड़ी गिर गई. वहां मौजूद पुलिस ने काफी मुश्किल से स्थिति को संभाला.
मोदी-योगी के समर्थन में नारेबाजी
घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद
सुरक्षाकर्मियों और उनके समर्थकों ने उन्हें तुरंत संभाला और सुरक्षित स्थान पर ले
गए. राकेश टिकैत का विरोध करने वालों में से कुछ लोग भगवा झंडा और तिरंगा लेकर मंच
की ओर बढ़ने लगे और वापस जाओ,
वापस जाओ के नारे लगाने लगे. विरोध करने वाले पीएम मोदी और सीएम
योगी के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे थे. राकेश टिकैत ने विरोध को 'प्री-प्लांड' साजिश
बताया है.
नरेश टिकैत ने की ये अपील
वहीं,
शनिवार को मुजफ्फरनगर में इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन
के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत बुलाई है. नरेश टिकैत ने अपने समर्थकों
से पगड़ी की लाज रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों पर देशद्रोही होने
का आरोप लग रहा है. हम लोग अपने पूर्वजों की इज्जत को मिटने नहीं देंगे. उन्होंने
कहा कि अगर हम इस पगड़ी की लाज नहीं रख सकते तो उसे महापंचायत में उतार कर रख
देंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







