संभल में कांग्रेस का धन्यवाद जुलूस, जातीय जनगणना को बताया राहुल गांधी की जीत, जताया आभार
- Sajid Ali
- 03 May, 2025
Sambhal: कांग्रेस की ओर से पूरे यूपी में धन्यवाद यात्रा निकाली गई.
मोदी सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर करने के लिए राहुल गांधी के समर्थन
में धन्यवाद जुलूस निकाला गया. लखनऊ से लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में यह
जुलूस निकाला गया. यात्रा में कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर सड़क पर उतरे.
राहुल गांधी को आभार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संभल में जिला एवं शहर कांग्रेस
कमेटी ने संयुक्त रूप से धन्यवाद जुलूस निकाला. यह जुलूस जातीय जनगणना लागू कराने
में राहुल गांधी व इंडिया गठबंधन की भूमिका को लेकर आभार जताने के लिए निकाला गया.
ये नेता हुए शामिल
शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि भाजपा के विरोध के बावजूद राहुल गांधी
के दृढ़ संकल्प से सरकार जातीय जनगणना लागू करने को मजबूर हुई. जुलूस में तौकीर
अहमद, हाजी मुशीर खान, आरिफ तनवीर, मंजर अब्बास, विनोद सारथी, दुष्यंत कुमार सिंह, डीके वाल्मीकि सहित कई नेता शामिल हुए.
नेताओं ने ये कहा
यात्रा में शामिल नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए जो
संघर्ष किया, वह सड़क से लेकर संसद तक
ऐतिहासिक लड़ाई थी. केंद्र सरकार को इस मांग को मानने पर मजबूर किया गया. ये जीत
राहुल गांधी के संघर्षों और धैर्य की जीत है. नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हमेशा
सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है. जुलूस के माध्यम से जनता के बीच जाकर उन्हें
राहुल गांधी के प्रयासों को अवगत करा रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







