https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्राउंड वाटर दोहन पर गाजियाबाद प्रशासन की कार्रवाई, 61 सोसायटी को शो-कॉज, 30 दिन में मांगा जवाब

top-news
ग्राउंड वाटर दोहन पर गाजियाबाद प्रशासन की कार्रवाई, 61 सोसायटी को शो-कॉज, 30 दिन में मांगा जवाब
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद की 61 सोसायटी को नोटिस मिली हैगाजियाबाद में ग्राउंड वाटर दोहन के लिए 61 सोसाइटियों को नोटिस जारी किया गया है. भूजल विभाग ने इन सभी सोसायटियों से 30 दिन में जवाब देने को कहा है.

ग्राउंड वाटर दोहन पर सोसायटी को नोटिस

जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर निगम से सोसाइटियों में पानी की आपूर्ति की जानकारी ली गईजिसमें बताया गया कि 61 सोसाइटी को ग्राउंड वाटर पर नोटिस जारी किया गया है. इन सोसाइटियों को बनाने के दौरान पेयजल आपूर्ति का ठीक से इंतजाम नहीं किया गयाजिससे इन सोसाइटी में ग्राउंड वाटर का प्रयोग किया जा रहा है. यहां की पेयजल सप्लाई भूजल दोहन पर ही टिकी है.

भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक में ये थे शामिल

इस बैठक में निर्देश दिया गया कि इन 61 सोसाइटियों में जलापूर्ति किस तरह से की जा सकती है. इसकी स्थिति भी साफ की जाए. बैठक में जिला भूगर्भ जल की नोडल सृष्टि जायसवालसिविल इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्माअंशु कुमारसीपी सिंह रावलसहायक उपयुक्त रितिका गुप्तारेंज अधिकारी संजय कुमारएनके पांडेहाइड्रो लाजिस्ट अंकिता राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

तीन आरओ प्लांट सील

गाजियाबाद में अवैध आरओ प्लांट और कार धुलाई सेंटर को लेकर छह शिकायतें मिलीं. इनमें से 3 प्लांट को सील कर दिया गयावहीं तीन ने खुद ही अपने बोरवेल बंद कर लिए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *