तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज हुई 139 शिकायतें, अधिकारी सिर्फ 15 का कर पाए निस्तारण, फरियादी मायूस होकर लौटे
- Nownoida editor1
- 03 May, 2025
Noida: जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान कराने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसील दादरी, जेवर और सदर में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में 139 लोगों ने लाइन में लगकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। लेकिन 15 शिकायतों का समाधान ही मौके पर ही संबंधित अधिकारियों किया जा सका। बाकी अन्य फरियादी धूप में घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर लौट गए।
डीएम ने पेंशन शिवर में पहुंचकर जनता से संवाद किया
डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाए गए पेंशन कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन के लिए उपस्थित जन सामान्य से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्राप्त सभी नए आवेदनों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता एवं गंभीरता से किया जाए।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न करें-डीएम
डीएम ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो, यह शासन की प्राथमिकता है। संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य व्यक्ति को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। सत्यापन की प्रक्रिया को सरल, संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर पोर्टल पर समयबद्ध फीड कराना सुनिश्चित करें।दादरी तहसील में 114 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 का समाधान मौके पर किया गया।
सदर और जेवर में सिर्फ 1-1 शिकायतों का समाधान
वहीं, जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1 का शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 4 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 1 का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
वहीं, जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1 का शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 4 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 1 का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







