Girlfriend के साथ खा रहा था बड़े चाव से चाउमीन, मां ने देखा फिर कर दिया कायदे से इलाज, पढ़ें पूरा मामला

- Rishabh Chhabra
- 03 May, 2025
कानपुर के रामगोपाल चौराहे पर उस वक्त अजीबो-गरीब माहौल बन गया जब एक युवक को उसकी मां ने सरेआम चप्पलों से पीट डाला। युवक अपने घरवालों से छुपकर प्रेमिका से मिलने आया था और दोनों चौराहे के पास एक ठेले पर बैठकर चाऊमीन खा रहे थे। जैसे ही मां की नजर बेटे और उसकी प्रेमिका पर पड़ी, वह आगबबूला हो उठी और मौके पर ही दोनों की जमकर धुनाई कर दी।
घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब गुजैनी की रहने वाली एक लड़की स्कूटी से रामगोपाल चौराहे पर पहुंची। यहां उसका प्रेमी रोहित, जो पनकी इलाके का रहने वाला है, उससे मिलने आया था। दोनों चाऊमीन खाने लगे, तभी चौराहे से रोहित की मां सुशीला अपने पति शिवकरण के साथ किसी काम से गुजर रही थीं। अचानक उनकी नजर बेटे और उसके साथ बैठी लड़की पर पड़ी।
बेटे को यूं चौराहे पर प्रेमिका संग देखकर सुशीला अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख प्रेमिका ने अपने प्रेमी रोहित को स्कूटी पर बैठाया और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन मां सुशीला ने दौड़कर स्कूटी को पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ उसने मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।
सुशीला ने पहले बेटे को सरेआम चप्पलों से पीटा। जब लड़की बीच-बचाव करने आई तो सुशीला ने उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी। चौराहे पर भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़का और लड़की को अपनी हिरासत में लिया और थाने ले आई। वहां पर दोनों के परिवारों को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार, किसी पक्ष ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि चौराहे पर युवक और युवती के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दोनों को थाने लाया गया और उनके परिजनों के सामने समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया।
यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग मां की सख्ती को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग मां के गुस्से को जायज़ ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे सार्वजनिक तौर पर शर्मसार करने वाली हरकत बता रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि युवाओं के रिश्तों को लेकर आज भी कई परिवारों में पारंपरिक सोच हावी है। वहीं सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन सकती हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *