नोएडा में शराब तस्कर गिरफ्तार, देशी अवैध शराब की अवैध रूप से कर रहा था बिक्री
अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक्शन में
- Shiv Kumar
- 05 May, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग लगातार अभियान चला रही है। नियमित रूप से चेकिंग अभियान संचालित करते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
देशी शराब की 45 शीशी बरामद
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर थाना सेक्टर 39 में निर्माणाधीन गोदरेज कंपनी के गेट नंबर 1 के पास से अमित कुमार गिरफ्तार किया है। ग्राम बल्लीया जनपद बरेली निवासी अमित के कब्जे से देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे, धारिता 200 एम एल, देशी शराब बरामद हुए हैं। जो उत्तर प्रदेश राज्य में बैन है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
आबकारी अधिकारी ने शराब तस्करों को दी चेतावनी
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री और तस्करी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







