सैन्य कार्रवाई के बीच जारी है मॉक ड्रिल, वाराणसी में कई जगहों पर दी गई आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग

- Nownoida editor2
- 07 May, 2025
Varanasi: आतंकियों के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बीच देश में आपात स्थिति से
निपटने की भी तैयारी चल रही है. देश में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है.
आपातकाल में आपदा से कैसे बचें इसके लिए सिविल डिफेंस के सभी विभाग व एनडीआरएफ की
टीम कैसे काम करती है इसका जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है.
डीएम ने कही ये बात
बुधवार की सुबह वाराणसी में मॉक ड्रिल शुरू हुई. वाराणसी के पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह मॉक ड्रिल किया गया. आपातकाल में आपदा से कैसे बचें इसके लिए सिविल डिफेंस के सभी विभाग और एनडीआरएफ की टीम कैसे काम करती है इसका जोरदार प्रदर्शन किया गया. डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मॉकड्रिल बुधवार की सुबह छह बजे से पुलिस लाइन से शुरू हुई. इसके बाद शहर के प्रमुख चौराहे, गंगा घाट, बरेका, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सभी ग्राम पंचायतों और विद्यालयों में मॉक ड्रिल कराई गई.
आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, एडिशनल सीपी डॉ. एस चनप्पा ने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति या आपदा की
स्थिति को कैसे हैंडल किया जाए इस संबंध में यहां पर मॉक ड्रिल कराया गया है.
इसमें एनडीआरएफ, फायर और सिविल डिफेंस की टीम, जिला पुलिस सभी ने मिलकर मॉक ड्रिल किया. आपदा की स्थिति को कैसे हैंडल
किया जाए, घायल लोगों को कैसे ट्रिट किया जाए इसकी जानकारी
दी जा रही है, फंसे हुए लोगों को कैसे वहां से निकाला जाए
इसकी भी ट्रेनिंग सिविल डिफेंस के लोगों को दी गई.
ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि मंगलवार देर रात एक बजे भारत ने आतंकी के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
किया. भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकियों के ठिकानों को
मिट्टी में मिला दिया गया है. इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकी के मारे जाने की
सूचना है. वहीं, सेना ने पाकिस्तान की ओर
से किए जाने वाले किसी भी कार्रवाई का जवाब देने की तैयारी कर रखी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *